Rajasthan Royals Fan Cried: राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलीफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों समेत फैंस बेहद मायूस दिखे. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की हार से पहले ही फैनगर्ल फूट-फूटकर रोने लगी. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो


राजस्थान रॉयल्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था. उस वक्त संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 7 गेंदों पर 42 रनों की दरकार थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की हार तय हो चुकी थी. इसके बाद स्टैंड्स में बैठी फैनगर्ल फूट-फूटकर रोने लगी.










राजस्थान रॉयल्स का सीजन हुआ समाप्त...


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके. संदीप शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किया.


सनराइजर्स हैदराबाद के 175 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 139 रन बना सकी. इस तरह संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 56 रन बनाए. यश्सवी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया. पैट कमिंस और टी नटराजन को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


SRH vs RR: डेनियल विटोरी के मास्टरस्ट्रोक ने बदल दिया गेम! जीत के बाद पैट कमिंस ने कह डाली बड़ी बात