IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ी, पूरे सीज़न से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
IPL 2021: बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को अब एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन से बाहर हो गए हैं.
Jofra Archer Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बेन स्टोक्स और लियाम लिविंग्सटोन के बाद अब एक और दिग्गज खिलाड़ी इस सीज़न से बाहर हो गया है. दरअसल, जानकारी मिली है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं.
हालांकि, इससे पहले 13 अप्रैल को राजस्थान के लिए राहत की खबर सामने आई थी. जब जोफ्रा आर्चर ने सर्जरी के बाद ट्रेनिंग शुरू की थी. तब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि 29 मार्च को हुई सर्जरी के बाद जोफ्रा आर्चर तेज़ी से उबर रहे हैं. इसके बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि आर्चर आईपीएल 2021 के हाफ में रास्थान की टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हालांकि, अब आर्चर की वापसी की सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी नहीं खेले थे आर्चर
गौरतलब है कि कोहनी में चोट के कारण ही आर्चर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी नहीं खेले थे. दरअसल, आर्चर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के चौथे टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे और पांचवें टी20 में वह तीन इंजेक्शन लगाकर खेले थे. इसके बाद 29 मार्च को उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी. वहीं इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन अब साफ हो गया है कि वह आईपीएल के पूरे सीज़न में राजस्थान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
आईपीएल 2020 में शानदार रहा था आर्चर का प्रदर्शन
आईपीएल 2020 में जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 विकटे चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कुछ शानदार पारियां खेली थी. आईपीएल 2020 में आर्चर के बल्ले से 10 छक्के निकले थे. उन्होंने टूर्नामेंट में लगभग 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला था.