इस गेंदबाज ने डाला था IPL का पहला सुपर ओवर, आज जी रहा गुमनाम जिंदगी
Kamran Khan: आईपीएल में पहला सुपर ओवर 2009 में खेला गया था. तब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच टाई हुआ था. हालांकि, सुपर ओवर में राजस्थान ने बाज़ी मारी थी.
First Super Overs in IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. वहीं लीग का पहला सुपर ओवर 2009 में खेला गया था. आईपीएल का पहला सुपर ओवर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. तब राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न ने सुपर ओवर में युवा कामरान खान को गेंद सौंपकर हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, उस समय राजस्थान की टीम में भारत के मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करेनहास और खुद कप्तान शेन वॉर्न मौजूद थे, लेकिन उन्होंने युवा कामरान को सुपर ओवर करने का जिम्मा सौंपा.
कामरान खान ने फेंका था आईपीएल का सुपर ओवर
18 साल के कामरान खान के सामने सुपर ओवर में ब्रेंडन मैकुलम और क्रेस गेल जैसे विश्व के बड़े दिग्गज थे. ऐसे में वॉर्न ने अपने फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया था. वैसे, कामरान ने इस मैच में जिस तरह की गेंदबाजी की थी, कप्तान का उनपर भरोसा करना लाज़मी था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच में चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे. मैच में कामरान ने सौरव गांगुली, लक्ष्मी रतन शुक्ला और संजय बांगर को आउट किया था.
खैर, सुपर ओवर की बात करें तो कामरान के ओवर में कुल 15 रन आए थे. क्रिस गेल ने उनपर तीन चौके जड़ दिए थे. ऐसे में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन बनाने थे. इस बार भी वॉर्न ने एक युवा खिलाड़ी पर भरोसा किया. वॉर्न ने युवा यूसुफ पठान को ओपनिंग भेजा. पठान ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
अब कहां हैं कामरान खान?
एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले कामरान खान के लिए आईपीएल खेलना किसी सपने के सच होने जैसा था. अपने पहले ही सीजन में बड़े बड़े खिलाड़ियों को आउट कर कामरान ने पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी. हालांकि, इसके बाद यह खिलाड़ी गायब हो गया. किसी को पता नहीं कि आखिर क्यों कामरान आईपीएल से दूर हो गए.
एक समय कामरान को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जाता था. वहीं कुछ ही समय बाद यह खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जीने लगा. आईपीएल में कामरान सिर्फ 9 मैच ही खेल सके. हालांकि, कामरान के एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन फिर उन्हें क्लीयरेंस मिल गई थी. इसके बाद ही वह पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले थे. हालांकि, आईपीएल में कामरान ने अपना आखिरी मैच 2011 में खेला था. इसके बाद से वह आईपीएल से दूर हैं. खैर, इसकी जानकारी नहीं है कि कामरान आईपीएल से क्यों दूर हुए, लेकिन फिलहाल वह किसी तरह की कोई लीग में भी नहीं खेल रहे हैं.