RCB vs RR: आरसीबी ने राजस्थान को दिया 184 रनों का लक्ष्य, कोहली का ताबड़तोड़ शतक
IPL 2024: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 125 रन जोड़े. फाफ डु प्लेसी 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन विराट कोहली ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा.
RR vs RCB Inning Report: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स के सामने 184 रनों का टारगेट है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. विराट कोहली 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े.
राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेन्द्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. युजवेन्द्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा नांन्द्रे बर्गर को 1 कामयाबी मिली.
विराट कोहली-फाफ डु प्लेसी चमके, मैक्सवेल फिर फ्लॉप...
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत शानदार रही. आरसीबी के ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 125 रन जोड़े. फाफ डु प्लेसी 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन विराट कोहली ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो बदस्तूर जारी रहा. ग्लेन मैक्सवेल महज 1 रन बनाकर चलते बने. वहीं, सौरव चौहान ने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के बीच चौथे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 28 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज 183 रनों का बचाव कर पाते हैं या नही... अब तक राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं, लेकिन आरसीबी को 4 मैचों में महज 1 जीत नसीब हुई है.
बहरहाल, विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक जड़ा. वहीं, इस विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 9 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: अभिषेक ने 12 गेंद में बना डाले 37 रन, फिर भी नाखुश हैं युवराज; अपने अंदाज में लगाई फटकार
IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?