संजू सैमसन ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी RCB; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPL 2024: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह आरसीबी पहले बैटिंग करेगी.
RR vs RCB Playing XI: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी.
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह फ्रेश विकेट है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, इसके अलावा ओस अहम भूमिका निभा सकती है. यह लंबा टूर्नामेंट है, हमारे खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा रहे हैं, गेम फिनिश कर रहे हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
फाफ डु प्लेसी ने क्या कहा?
फाफ डु प्लेसी ने कहा कि इस विकेट पर हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मुझे लगता है कि विकेट के स्वाभाव में दोनों पारियों में बदलाव नहीं होगा. हमारी बैटिंग लाइन-अप में एक बदलाव है. हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में सौरभ चौहान को शामिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
बताते चलें कि इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: अभिषेक ने 12 गेंद में बना डाले 37 रन, फिर भी नाखुश हैं युवराज; अपने अंदाज में लगाई फटकार
IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?