राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर को 'पिंक सिटी' के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि IPL में राजस्थान फ्रेंचाइजी की टीम जर्सी भी पिंक रंग लिए होती है. अब इस गुलाबी रंग में राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी भी रंग गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर ने अपने बालों का रंग पूरी तरह गुलाबी कर लिया है.
हेटमायर की इस नई हेयरस्टाइल को राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. तस्वीर में हेटमायर गुलाबी दुपट्टा ओढ़े अपने पिंक बालों की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं. विंडीज के इस धाकड़ ऑलराउंडर का ये लुक अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ 50 लाख की बड़ी रकम में खरीदा है. इन पर राजस्थान के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी. वह मैच फिनिशर की भूमिका में देखे जा सकते हैं. बता दें कि हेटमायर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से इनका बल्ला खामोश है. वे वेस्टइंडीज की टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. IPL में वह राजस्थान से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
राजस्थान की स्क्वॉड: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, के.सी करियप्पा, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, रासी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल.
यह भी पढ़ें..
ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन
चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो