RR vs CSK: राजस्थान और चेन्नई के बीच खेला जाएगा कल का दूसरा मुकाबला, ऐसी होगी Playing 11
Rajasthan vs Chennai: आईपीएल 2021 में शनिवार का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

Rajasthan vs Chennai: शनिवार को आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच अबू धाबी में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे हाफ में चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ वो अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी.
चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक हैं, और वो प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है. राजस्थान के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नाकआउट में प्रवेश की उसकी बची कुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी.
लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराने के बाद आरसीबी को छह विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराया . इसके बाद सनराइजर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी तरफ राजस्थान के लिए इस सीज़न में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स और आरसीबी ने सात सात विकेट से हराया.
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. हरफनमौला क्रिस मौरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं. गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस ने निराश किया है.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशसवी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस/ओशेन थॉमस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर रहमान.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

