Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2021 का 43वां मुकाबला संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल में राजस्थान और बैंगलोर की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो मैच काफी रोमांचक होता है. आज भी दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
राजस्थान के लिए बेहद अहम होगी जीत
राजस्थान रॉयल्स को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है तो उसे हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. वहीं विराट की टीम के लिए भी जीत काफी जरूरी है, क्योंकि यूएई में उसका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को हराया था. ऐसे में उसका मनोबल हाई रहेगा.
Rajasthan vs Bangalore Head To Head
राजस्थान और बैंगलोर के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें कुल 23 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान विराट कोहली की टीम को 11 मैचों में जीत मिली है. वहीं राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. इन तीनों मैचों में उसने राजस्थान को शिकस्त दी है.
पहले हाफ में बैंगलोर ने मारी थी बाज़ी
भले ही आरसीबी के खिलाफ राजस्थान का रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में विराट कोहली की टीम ने उसे बुरी तरह हराया था. इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. विराट ने इस मैच में नाबाद 72 और देवदत्त पडिकल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी.
पहले हाफ से ज्यादा मज़बूत दिख रही है राजस्थान
आईपीएल के पहले हाफ में राजस्थान के यशस्वी जयसवाल का बल्ला खामोश था, लेकिन दूसरे हाफ में वह बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. इसके अलावा टीम में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ एविन लुईस की भी एंट्री हुई है. साथ ही इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.