VIDEO: जब मैच के पहले किट बैग भूल गए वॉटसन, टीम मैनेजर ने बताया टॉस से पहले का दिलचस्प किस्सा
Shane Watson IPL: आईपीएल में कई बार मैदान पर दिलचस्प किस्सा देखना को मिलता है. एक ऐसा ही किस्सा राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर ने बताया.
Shane Watson Romi Bhinder Rajasthan Royals IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कई दिलचस्प किस्से देखने को मिलते हैं. लीग के दौरान खिलाड़ी कई बार खुद का सामान भूल जाते हैं और फिर उसकी तलाश में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. एक ऐसा ही किस्सा राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने बताया. भिंडर लम्बे टाइम से आईपीएल में काम कर रहे हैं. उन्होंने शेन वॉटसन से जुड़ा एक वाकया बताया. वॉटसन एक मैच से पहले अपना किट बैग भूल गए थे और उन्हें बैटिंग से ठीक पहले यह याद आया.
आईपीएल में एक मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रांची में खेला जाना था. इस मुकाबले के लिए शेन वॉटसन अपना किट बैग लेकर मैदान पर नहीं पहुंचे थे और उन्हें बैटिंग से ठीक पहले यह याद आया. वॉटसन की टीम राजस्थान को पहले बैटिंग करनी थी और वे ओपनिंग खिलाड़ी भी थे. रोमी ने यह पूरा किस्सा बताया.
राजस्थान के टीम मैनेजर रोमी ने वॉटसन से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा, ''हमारा रांची में सीएसके के खिलाफ मैच था. वॉटसन अपना किट बैग भूल गया और वह ओपनिंग बैट्समैन था. उसे टॉस के पहले पता चला कि शायद कहीं उसके रूम में कर्टन के पीछे रह गया होगा, फिर उसे लगा शायद बस में है. और वह रांची में टॉस के पहले विक्रम से बोलता है कि 'व्हेयर इज माय किट बैग'. फिर पुलिस को अरेंज कराकर होटल को फोन किया और किट बैग वहां से चला. यहां से (स्टेडियम) हमारा बंदा गया. हमारी पहले बैटिंग भी आ गई थी.''
What happened when Watto forgot his kit bag in the team hotel? 😵
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 10, 2022
Team Manager @romibhinder explains. in Ep 01 of the Royals Podcast. #RoyalsFamily | @ashwinravi99 | @yuzi_chahal | @SHetmyer
यह भी पढ़ें : Shreyas Iyer: क्यों अपने हाथ पर K-Sticker चिपका कर रखते हैं श्रेयस अय्यर, जानिये पूरी डिटेल
IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी