Rajasthan Royals in IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस बार 13.2 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में कदम रखेगी. उसके पास 9 स्लाट्स खाली हैं, जिनमें 4 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. खाली स्लाट्स और उपलब्ध रकम को देखा जाए तो राजस्थान को इस नीलामी में बड़ी प्लानिंग और सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों को चुनाव करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के पास रकम कम और खाली स्लाट्स ज्यादा हैं.


वैसे, राजस्थान रॉयल्स के पास वर्तमान में एक अच्छी स्क्वाड है लेकिन इस स्क्वाड में मिडिल ऑर्डर कुछ कमजोर नजर आता है, फिर इस टीम में ऑलराउंडर्स भी नहीं दिखाई दे रहे. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस बार नीलामी में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स पर अपना फोकस रखेगी. 


टॉप ऑर्डर के बाद भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी
टीम के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन है लेकिन इसके बाद देवदत्त पडीक्कल, शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग आ जाते हैं. इन तीनों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती. इस टीम के पास गेंदबाजी अटैक तो शानदार है लेकिन अगर इसे एक या दो अच्छे ऑलराउंडर मिल जाते हैं तो मिडिल ऑर्डर की समस्या का भी समाधान हो सकता है और गेंदबाजी में भी ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं.


इन पर फोकस करेगी फ्रेंचाइजी
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक, अफगानिस्तान के नजीबुल्ला जादरान और भारत के रोहन कुन्नुमल, भिकराम कुमार दास और चिराग गांधी जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. ऑलराउंडर्स में फ्रेंचाइजी की नजर सेम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ियों पर होगी. हालांकि उपलब्ध रकम कम होने के कारण यह टीम शाकिब अल हसन, दासुन शनाका, जेसन होल्डर और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ियों पर भी नजरें बनाए रख सकती है.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction में दूसरी सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रेंचाइजी होगी पंजाब किंग्स, जानें पर्स में कितनी रकम है बाकी और कितने स्लॉट हैं खाली


WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली