IPL 12: राजस्थान के खिलाफ 100वें मैच में कप्तानी करने वाली विराट कोहली की किस्मत में कुछ नहीं बदला. राजस्थान रॉयल्स ने 159 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर बड़ी आसानी से पाते हुए अपनी हार का सिलसिला रोक लिया. वहीं लगातार चार मैच में हार झेलने के बाद विराट कोहली की टीम के लिए सीजन 12 में आगे का सफर काफी मुश्किल होने वाला है.


राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच के हीरो श्रेयश गोपाल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर विराट, डिविलियर्स समेत 3 विकेट हासिल की. बैंगलोर ने पार्थिव पटेल की 67 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 158 रन बनाए थे, जिसे राजस्थान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए बटलर ने 59 रन की पारी खेली.

बल्लेबाजों की तरह बैंगलोर की गेंदबाजी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई. चहल ने जरूर 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, पर इसके अलावा कोई भी गेंदबाज कोई खास करिश्मा ना कर सका.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी का फैसला किया था. बैंगलोर ने पार्थिव पटेल (67) औ मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की पारी की मदद से राजस्थान के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा.

इन दोनों के अलावा बेंगलोर का कोई और बल्लेबाजी राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका. राजस्थान के लिए खासकर श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला.

25 गेंदों पर तीन चौके मारने वाले कोहली, गोपाल की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. गोपाल ने ही बेंगलोर के एक और स्टार अब्राहम डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 71 के कुल स्कोर पर डिविलियर्स की 13 रनों की पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर (1) एक बार फिर विफल रहे और 73 के कुल स्कोर पर गोपाल का तीसरा शिकार बने.

बैंगलोर के लिए मार्कस स्टोइनिस ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 28 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. उनके साथ मोइन अली नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ने आखिरी ओवर में 17 रन जोड़े.