Happy Birthday Miller: मिलर को बर्थडे पर राजस्थान ने दिलचस्प अंदाज में किया विश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
David Miller Video: राजस्थान रॉयल्स ने डेविड मिलर के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में विश किया है. राजस्थान ने एक वीडियो शेयर किया है.
David Miller Video Rajasthan Royals 2022: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बैट्समैन डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. मिलर ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी. मिलर आज (10 जून) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स ने दिलचस्प अंदाज में उन्हें विश किया. राजस्थान ने मिलर का एक वीडियो शेयर किया है. इसे फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
मिलर आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मिलर को उनके बर्थडे पर राजस्थान ने दिलचस्प अंदाज में विश किया. राजस्थान ने मिलर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, इसमें वे बैटिंग करने की मिमिक्री कर रहे हैं. इसे फैंस ट्विटर पर काफी पसंद कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि करीब 8 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
गौरतलब है कि मिलर भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने दिल्ली टी20 में तूफानी प्रदर्शन किया. इससे पहले वे आईपीएल में भी कमाल कर चुके हैं. मिलर ने आईपीएल के 105 मैचों में 2455 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. मिलर का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है.
Happy birthday, Killer Miller. 😁💗#RoyalsFamily | @DavidMillerSA12 pic.twitter.com/gotrxzBIMr
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 10, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी
IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch