मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई की ओर से खेलते हुए जायसवाल ने बुधवार को बेंगलुरु में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन अर्धशतक जड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को दिया. जायसवाल ने कहा कि बटलर से मिले टिप्स की वजह से उनके खेल में सुधार हुआ.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जायसवाल और बटलर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हैं. जायसवाल ने कहा कि आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप जीतने वाले बटलर ने उन्हें ध्यान केंद्रित रहने और सही समय पर और जरूरत के हिसाब से अपने शॉट्स लगाने की सलाह दी.
बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में जायसवाल के हवाले से कहा गया, "मैं उनके सुझावों का पालन करने की कोशिश करता हूं, जिससे मुझे मदद मिली है. गेंद को देखें, स्थिति को समझें और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलते रहें."
जायसवाल ने लगाए हैं तीन शतक
जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं, क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए. जायसवाल को हालांकि आईपीएल सीजन 15 के शुरुआती मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले थे. लेकिन सीजन का अंत होते होते जायसवाल ने शानदार वापसी की और राजस्थान के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली.
जायसवाल उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था. राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल पर भविष्य का उबरता हुआ सितारा देखकर दांव लगाया है.