Watch: राजस्थान की सुशीला मीणा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को किया बोल्ड, सामने आया दिलचस्प वीडियो
Sushila Meena: राजस्थान की सुशीला मीणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रदेश के खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को बोल्ड करती हुई नजर आ रही हैं.
Sushila Meena Clean Bowled Rajyavardhan Singh Rathore: राजस्थान की सुशीला मीणा अपनी बॉलिंग से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 13 साल की सुशीला बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जिनका बॉलिंग एक्शन काफी हद तक टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से मिलता है. सचिन तेंदुलकर भी सुशीला के दीवाने हैं. अब युवा तेज गेंदबाज ने राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को ही बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर करने वाली बात यह है कि खुद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें सुशीला ने क्लीन बोल्ड किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेट्स में सुशीला खेल मंत्री के स्टंप बिखेरती हैं. सुशीला अपना शानदार रनअप लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौर को गेंद फेंकती हैं. इस गेंद को खेलने में खेल मंत्री असफल रहते हैं और उनके स्टंप बिखर जाते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए खेल मंत्री ने लिखा, "बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए." बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला को गोद ले चुका है. सुशीला की पढ़ाई और क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्चा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उठाएगा.
बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए#राजस्थान #Rajasthan #Sports #Happiness #Cricket pic.twitter.com/VFrezO92GT
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2025
सुचिन तेंदुलकर ने की थी तारीफ
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए सुशीला मीणा की तारीफ की थी. इसके बाद सुशीला चर्चा का विषय बन गईं. दिग्गज तेंदुलकर ने ही सुशीला के बॉलिंग एक्शन को जहीर खान के एक्शन जैसे बताया था.
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सुशीला का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज ने लिखा था, "सहज, सरल और देखने में प्यारा! सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक है जहीर खान. क्या आपने भी देखा?"
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
ये भी पढ़ें...
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? सामने आई तारीख