Rajasthan: राजस्थान के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, T20 मैच में 240 रन बनाकर तोड़ा गेल का रिकॉर्ड!
Rajasthan T20 Match: सद्दाम शेख ने लेकसिटी क्लब की तरफ से खेलते हुए तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 83 गेंदों में 240 रन बनाकर टी20 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
![Rajasthan: राजस्थान के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, T20 मैच में 240 रन बनाकर तोड़ा गेल का रिकॉर्ड! Rajasthan Udaipur Saddam scored 240 runs in 83 balls T20 cricket match record broken ann Rajasthan: राजस्थान के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, T20 मैच में 240 रन बनाकर तोड़ा गेल का रिकॉर्ड!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/9f444d6d36407e85131cda1b6eeb05961714726452725344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan T20 Match: टी20 क्रिकेट में अभी तक कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं. इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बल्लेबाजों का विस्फोटक प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में जो हुआ है, वह इससे पहले कभी नहीं हुआ. उदयपुर की एक लोकल लीग में सद्दाम शेख ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सद्दाम ने टी20 मुकाबले में 83 गेंदों का सामना करते हुए 240 रन बनाए.
दरअसल एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए बैटिंग करते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे. लेकिन सद्दाम ने गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सद्दाम ने 83 गेंदों में 240 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 28 चौके और 13 छक्के शामिल रहे. हालांकि एक डोमेस्टिक टी20 मैच में वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 77 गेंदों में 205 रनों की पारी खेली थी. लेकिन सद्दाम ने उनसे भी बड़ा स्कोर बनाया.
उदयपुर के एमबी ग्राउंड में मुस्लिम क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इसके तीसरे सीजन का एक मैच मस्तान क्लब और लेकसिटी के बीच खेला गया. लेकसिटी के लिए सद्दाम ने 240 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 28 चौके लगाए. सद्दाम की पारी की बदौलत उनकी टीम ने 324 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसका फाइनल मैच 5 मई को खेला जाएगा.
बता दें कि लोकल टूर्नामेंट्स को छोड़ दें तो एक टी20 पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे. उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में यह पारी खेली थी. आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाए थे. वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. फिंच की पारी में 16 चौके औऱ 10 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: LSG के इन 5 खिलाड़ियों को मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)