Rajat Patidar Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final: मुंबई ने मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में हरा दिया. मध्य प्रदेश ने 175 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जावब में मुंबई ने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. मध्य प्रदेश ने यह टूर्नामेंट रजत पाटीदार की कप्तानी में खेला. रजत ने फाइनल में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी की. पाटीदार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी कप्तानी मिलने की संभावना है.


रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. पाटीदार ने 10 मैचों की 9 पारियों में 428 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 32 चौके और 31 छक्के लगाए. पाटीदार ने टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक भी जड़े. वे भले ही फाइनल मैच हार गए. लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. रजत पाटीदार के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने कई पोस्ट शेयर की हैं.


आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं रजत पाटीदार -


पाटीदार ने खुद को बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी साबित किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के लिए अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं की है. अगर विराट कोहली को कप्तानी नहीं दी जाती है या वे इंकार कर देते हैं तो पाटीदार की संभावना बन सकती है. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.


पाटीदार ने फाइनल में खेली विस्फोटक पारी -


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. एमपी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. इस दौरान रजत नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. रजत पाटीदार ने इस दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए.














यह भी पढ़ें : Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final: मुंबई की जीत के साथ श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, हो गया अनोखा कारनामा