Rajat Patidar Madhya Pradesh Ranji Trophy 2021-22: रणजी ट्रॉफी 2021-22 का फाइनल मैच मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया. रजत आईपीएल 2022 के दौरान अपने कमाल के प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आए थे और उन्होंने एक बार फिर फॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल दिखाया. उन्होंने इस सीजन में एमपी के लिए एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए. रजत के प्रदर्शन की काफी तारीफ की जा रही है.


मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल मैच बंगाल के खिलाफ खेला. इसमें उसने 174 रनों से जीत हासिल की. रजत ने सेमीफाइनल की दूसरी पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस मुकाबले से पहले उन्होंने और भी कई बेहतरीन पारियां खेलीं. रजत ने गुजरात के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने एक पारी में 54 रन और दूसरी पारी में 53 रन बनाए थे. उन्होंने मेघालय के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रन बनाए थे. 


रजत ने केरल के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. उन्होंने मध्य प्रदेश और केरल के बीच खेले गए मुकाबले में 142 रन बनाए थे. जबकि पंजाब के खिलाफ एक पारी में 85 रन बनाए थे. उन्होंने बंगाल के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली. इस तरह रजत ने रणजी के इस सीजन में 506 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी लगाई.






यह भी पढ़ें : Rahul Tripathi: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी को नहीं मिलेगा मौका, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन