Rajat Patidar Century: रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल (Ranji Trophy 2022 Final) मुकाबले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भी शतक जड़ दिया है. उन्होंने मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले इस मुकाबले में मध्य प्रदेश के यश दुबे और शुभम शर्मा भी शतक जड़ चुके हैं. इन तीन बल्लेबाजों की शतक के सहारे मध्य प्रदेश की टीम ने इस मुकाबले में मुंबई पर शिकंजा कस दिया है.
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. मुंबई की टीम ने सरफराज खान (134), यशस्वी जायसवाल (78) और पृथ्वी शॉ (47) की पारियों की बदौलत पहली पारी में 374 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने यश दुबे (133), शुभम शर्मा (116) और रजत पाटीदार के नाबाद 119 रन की पारी की बदौलत खबर लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 473 रन बना लिये हैं. यानी अब तक कुल बढ़त 99 रन की हो चुकी है.
रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में मुंबई 41 बार चैंपियन बनी है. वहीं मध्य प्रदेश की टीम को आज तक एक भी बार यह ट्रॉफी हासिल नहीं हुई है. यह केवल दूसरी बार है जब मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है. इससे पहले वह 1999 में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेली थी.
रणजी ट्रॉफी 2022 फाइनल में पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मध्य प्रदेश का इस घरेलू टूर्नामेंट को जीतने का सपना सच हो सकता है. मैच ड्रॉ होने की स्थिति में रणजी ट्रॉफी के विजेता का ऐलान पहली पारी के स्कोर के आधार पर ही होता है. फिलहाल अभी डेढ़ से ज्यादा दिन का खेल होना बाकी है. ऐसे में मुंबई की टीम इस मैच को ड्रा होने से बचाने के लिये और नतीजा अपने पक्ष में मोड़ने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाते जरूर नजर आने वाली है.
यह भी पढ़ें..
Olympics 2036 की भारत को मेजबानी मिली तो रूसी स्पेशलिस्ट करेंगे मदद, सीमा पार से आया ऑफर