(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL के लिए छोड़ी थी शादी
Rajat Patdar Profile: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस टीम में पहली बार मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है.
Rajat Patdar Profile: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. रजत पाटीदार ने इस साल रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही वह भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. रजत ने आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया था उन्होंने आईपीएल 2022 के लिए अपनी शादी छोड़ दी थी.
रणजी में किया दमदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के ओर से रणजी में खेलते है. साल 2022 में रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में रहे हैं. इस साल उनका बल्ला आग उगल रहा है. रजत ने इस साल ही रणजी ट्रॉफी फाइनल में 122 रनों की पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी के 2022 के सीजन में पाटीदार ने अबतक 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने अपनी 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे. वहीं इस साल रजत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 13 पारियों में 88.82 की औसत से 977 रन बनाए हैं. इस दौरान रजत ने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
न्यूजीलैंड ए खिलाफ भी किया था दमदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मध्य प्रदेश के बल्ल्बाज रजत पाटीदार का शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की 4 पारियों में 106.33 के शानदार औसत से 319 रन बनाए थे. इसमें रजत ने दो शतक लगाया है. रजत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले टेस्ट में 176 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.
शिखर धवन को मिली कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वहीं इस वनडे सीरीज में कप्तानी जिम्मा भारत के दिग्गज ओपनर शिखर धवन को सौंपी गई है. हालांकि आपको बता दें कि शिखर धवन टी20 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं वनडे सीरीज में रजत के अलावा मुकेश कुमार को भी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: