Rajat Patidar Postponed His Wedding: आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर घरेलू क्रिकेटर अपनी पहचान बनाते हैं और सिलेक्टर्स पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार भी शामिल हैं. पाटीदार ने आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर मुकाबले में शतक जड़ सभी का ध्यान आकर्षित किया था. अपने नाबाद शतक की बदौलत उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. पाटीदर के पिता मनोहर पाटीदार ने अपने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे आईपीएल के लिए रजत ने अपनी शादी टाल दी थी.


तय हो गई थी शादी, बुक था होटेल


‘न्यू इंडियन एक्प्रेस’ के अनुसार, रजत पाटीदार की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन आईपीएल (2022) के चलते उन्होंने अपनी शादी टाल दी थी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रजत पाटीदार को कई खरीदार नहीं मिला था. इसके चलते उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था. शादी की सारी तैयारियां हो गई थीं. यहां तक, होटल भी बुक हो चुका था. आईपीएल 2021 में सिर्फ चार मैच खेलने वाले पाटीदार को आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया था. 


चोटिल खिलाड़ी की जगह आरसीबी का बने थे हिस्सा


आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहने वाले रजत पाटीदार टूर्नामेंट में चोटिल लवनीथ सिसोदिया की जगह आरसीबी का हिस्सा बने थे. उन्हें टीम ने 20 लाख की बेस प्राइज़ में अपना हिस्सा बनाया था. आईपीएल के इस बुलावे के बाद पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी. 


बुक हो गया था होटल


रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने 'नवभारत टाम्स' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, “हमने उसके लिए रतलाम की एक लड़की को चुना था. 9 मई (2022) को उसकी शादी कराने की योजना थी. एक छोटा सा फंक्शन था और मैंने इंदौर में होटल भी बुक करा लिया था. बता दें कि आईपीएल 2023 में रजत अपनी चोट के चलते आरसीबी से दूर हैं. 


ये भी पढ़ें...


CSK vs LSG: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानिए चेन्नई-लखनऊ मैच की सारी डिटेल