IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. विराट कोहली के स्थान पर आरसीबी में उनके साथी खिलाड़ी रजत पाटिदार को मौका मिला है. विराट कोहली निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. विराट कोहली को रिप्लेस करने की रेस में सरफराज खान का नाम भी शामिल था. लेकिन सरफराज खान फिलहाल इंडिया ए के साथ ही जुड़े रहेंगे.


रजत पाटिदार पहले दो टेस्ट के लिए हैदराबाद में टीम इंडिया के साथ जुड़ भी गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटिदार को शानदार फॉर्म का फायदा मिला है और उन्हें सरफराज खान के बजाए टीम इंडिया का टिकट हासिल हुआ. इंडिया ए की ओर से खेलते हुए रजत पाटिदार ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 151 रन की पारी खेली. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी रजत पाटिदार ने इंडिया ए की ओर से 111 रन की पारी खेली. शानदार फॉर्म के चलते ही रजत पाटिदार को टीम इंडिया में एंट्री मिली है.


अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए बंद हुए रास्ते


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिल सकती है. पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाया है और हाल ही में दोहरा शतक भी लगाने में कामयाब रहे. लेकिन पुजारा के लिए अब टीम इंडिया के रास्ते लगभग बंद ही हो चुके हैं. वहीं अंजिक्य रहाणे तो रणजी ट्रॉफी में भी कमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं बन रही. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है. हालांकि अगर ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर इनके लिए टीम में जगह बचाए रखना बेहद मुश्किल है.