नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे दिया है. डीडीसीए ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. डीडीसीए ने कहा, ''रजत शर्मा ने तत्काल प्रभाव से डीडीसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और उसे एपेक्स काउंसिल को फारवर्ड कर दिया है."


शर्मा को पिछले साल जुलाई में डीडीसीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने इस पद के लिए पूर्व विश्व कप विजेता मदन लाल को मात दी थी. उनके ग्रुप ने डीडीसीए के चुनाव में कुल 12 सीटों पर कब्जा किया था. शर्मा का लगभग 20 महीने का कार्यकाल उतार चढ़ाव से भरा रहा. इस बीच उनके महासचिव विनोद तिहाड़ा से मतभेद सार्वजनिक तौर पर सामने आये. तिहाड़ा को संगठन में अच्छा समर्थन हासिल है.

शर्मा ने बयान में कहा, ''यहां क्रिकेट प्रशासन हर समय खींचतान और दबावों से भरा होता है. मुझे लगता है कि यहां निहित स्वार्थ हमेशा क्रिकेट के हितों के खिलाफ सक्रिय रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''ऐसा लगता है कि डीडीसीए में निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है जिनसे कि मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा.''

शर्मा दिवंगत नेता अरुण जेटली का समर्थन मिलने पर क्रिकेट प्रशासन से जुड़े थे. डीडीसीए के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि जेटली के निधन के बाद शर्मा कमजोर पड़ गये थे क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री संस्था के विभिन्न गुटों को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाते थे.

रजत शर्मा ने कहा, ''मुझे अपने काम में कई तरह की बाधाओं, विरोध और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, मुझे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने की कोशिश हुई.''