आईपीएल पर फैसला देश से जुड़ी हुई इस बात के मद्देनज़र होगा, पूर्व चैयरमैन ने जताया भरोसा
इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. ऐसी संभावना है कि आईपीएल का आयोजन सितंबर में हो सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से तय समय पर नहीं हो पाया. दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई सितंबर में आईपीएल के आयोजन की कोशिशों में लगा हुआ है. आईपीएल के पूर्व चैयरमैन राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई में भरोसा जताते हुए कहा है कि आईपीएल को लेकर फैसला देश और क्रिकेट के हित में ही लिया जाएगा.
राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ऑफ इंडिया सारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और सही दिशा में ही फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''जहां तक आईपीएल की बात है तो इस पर सही फैसला ही लिया जाएगा. हमें देश के फायदे देखने होंगे. जो भी देश और क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा वह देखा जाएगा.''
शुक्ला ने आगे कहा, ''बीसीसीआई सही फैसला लेगी, इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. बोर्ड सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेगा. हमें फैसला आने से पहले किसी बात पर राय नहीं बनानी चाहिए.''
बिना दर्शकों के खेला जा सकता है आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 14 अप्रैल तक टाला गया था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में गंभीर हालात बनने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी थी बिना दर्शकों के ही आईपीएल का आयोजन करने पर विचार हो रहा है. इसके अलावा ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका के चलते आईपीएल 13 के लिए नई संभावना बनती हुई दिख रही है.
फिक्सिंग के आरोपों को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट घेरे में, पूर्व क्रिकेटर ने अपने साथी पर लगाए गंभीर आरोप