IND Vs ENG: राजकोट में स्पिनर्स नहीं दिखा पाएंगे जलवा? तो फिर क्या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल?
IND Vs ENG: राजकोट की पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. मैच से दो दिन पहले पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
IND Vs ENG: 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में राजकोट की पिच पर स्पिनर्स कमाल दिखाएंगे या फिर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा? इस सवाल का जवाब भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने दे दिया है. कुलदीप यादव का कहना है कि राजकोट में टेस्ट मैच के नजरिए से काफी बेहतर विकेट देखने को मिलेगी. कुलदीप ने साफ किया है कि राजकोट की पिच रैंक टर्नर नहीं होगी. इसका मतलब है कि इस पिच में बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ होने की संभावना है.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राजकोट की पिच पर पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि कुलदीप यादव ने मैच से दो दिन पहले ही पिच के बारे में अपडेट जारी किया है. कुलदीप यादव ने कहा, ''राजकोट की पिच बहुत अच्छी होने वाली है. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि इस पिच पर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने को मिलेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच में काफी कुछ होने की संभावना है.''
भारत को करना पड़ेगा प्लेइंग 11 में बदलाव
पिच के नजरिए से देखा जाए तो फिर भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम मैनेजमेंट चार तेज स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है. लेकिन अगर पिच रैंक टर्नर नहीं होगी तो फिर प्लेइंग 11 में तीन ही स्पिनर्स शामिल रहेंगे. रवींद्र जडेजा की वापसी कंफर्म हो चुकी है. जडेजा के अलावा आर अश्विन और अक्षर पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह का खेलना कंफर्म हो चुका है. बुमराह के अलावा प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज की भी वापसी होगी. सिराज को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था.