Virat Kohli: कोच राजकुमार शर्मा को है भरोसा, फॉर्म तलाशने एक बार फिर उनकी अकेडमी आएंगे विराट कोहली
Virat Kohli Out of Form: विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
![Virat Kohli: कोच राजकुमार शर्मा को है भरोसा, फॉर्म तलाशने एक बार फिर उनकी अकेडमी आएंगे विराट कोहली Rajkumar Sharma says Virat Kohli will come to my academy to find out form Virat Kohli: कोच राजकुमार शर्मा को है भरोसा, फॉर्म तलाशने एक बार फिर उनकी अकेडमी आएंगे विराट कोहली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/39e6880736bf7653b6e5cf0ba4884ed71658199679_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkumar Sharma on Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को भरोसा है कि उनके पुराने शिष्य अपनी फॉर्म को तलाशने एक बार फिर उनकी अकेडमी आएंगे. राजकुमार शर्मा का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक मिलने के बाद विराट के पास काफी समय होगा, ऐसे में वह लय हासिल करने के लिए अपनी इस पुरानी अकेडमी जरूर आएंगे.
राजकुमार शर्मा ने कहा, 'यह अकेडमी उनका अपना ग्राउंड है. अभी तक उन्हें वक्त नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब जब उन्हें वक्त मिलेगा तो वह कुछ समय यहां बीता सकते हैं. अगर वह यहां आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी. उनके फॉर्म के साथ कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं है. वह जिन भी गेंदों पर आउट हुए, वह बड़ी अच्छी गेंदें थीं. अगर वह मेरे पास आते हैं जो कि मुझे लगता है कि ऐसा जरूर होगा तो हम उन चीजों पर काम करेंगे, जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है.'
साल 2020 से लगातार नीचे जा रहा कोहली का ग्राफ
विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. साल 2020 से उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड दौरे पर भी वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. एजबेस्टन टेस्ट में जहां वह केवल 11 और 20 रन की पारी खेल पाए थे. वहीं दो टी20 मुकाबलों में वह महज 12 रन जोड़ सके थे. वनडे में भी दोनों पारियों में वह 17 और 16 रन बनाकर आउट हो गए थे.
इससे पहले IPL में भी कोहली फ्लॉप रहे थे. वह 16 मैचों में 22.73 की बल्लेबाजी औसत से महज 341 रन बना पाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 115.98 रहा था. हालांकि उन्होंने यहां दो अर्धशतक जरूर लगाए थे.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)