एक्सप्लोरर
रणजी ट्रॉफी: गाजा ने करवाई गुजरात की मैच में वापसी, मुश्किल में सौराष्ट्र
रणजी ट्रॉफी: दूसरे दिन सौराष्ट्र ने गुजरात पर मजबूत पकड़ बना ली थी. लेकिन गाजा के ऑलराउंड खेल ने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया है. दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल और कर्नाटक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

Photo Credit: BCCI
रणजी ट्रॉफी: रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे दिन चिंतन गाजा के हरफनमौला खेल के दम पर गुजरात ने सौराष्ट्र पर कब्जा कस लिया है. सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे. गुजरात संकट में थी और ऐसे में गाजा ने अंत में 61 रनों की पारी खेल टीम को कुछ राहत दी और इसी पारी के दम पर टीम 252 के स्कोर तक पहुंच सकी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देवदूत पड्डीकल ने बंगाल के खिलाफ कर्नाटक का भार अपने कंधों पर ले लिया. बंगाल द्वारा रखे गए 352 रनों के जवाब में कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने तीन विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं जिसमें से अकेले देवदूत के 50 रन हैं.
गाजा ने करवाई गुजरात की वापसी
दूसरी पारी में 50 रनों की बढ़त के साथ उतरी सौराष्ट्र गाजा की मध्य तेज गति की गेंदों में फंस गई और मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत उसने पांच विकेट खोकर 66 रनों के साथ किया. यह पांचों विकेट गाजा ने लिए. दूसरी पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र ने 15 रनों तक ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. किशन परमार (0), हार्विक देसाई (0), अवि बारोट (1), विश्वराज जडेजा (6) और पहली पारी में शतक लगाने वाले शेल्डन जैक्सन (0) 9.2 ओवरों का खेल होने तक पवेलियन लौट गए.
चेतन सकारिया और अर्पित वासवाडा ने किसी तरह पारी को संभाला और टीम को 66 के स्कोर तक पहुंचाया. सकारिया 32 जबकि अर्पित 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बंगाल और कर्नाटक में कड़ी टक्कर
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर देवदूत 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि मनीष पांडे नौ रन बनाकर खड़े हैं. कनार्टक ने अपने स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल को पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले खो दिया था. रविकुमार समर्थ और देवदूत ने स्कोर 57 तक पहुंचाया और यहीं समर्थ, आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए. उन्होंने 27 रन बनाए. कप्तान करुण नायर छह रनों से आगे नहीं जा सके.
इससे पहले बंगाल ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 72 रनों के साथ की थी. सुदीप चटर्जी (45) दिन के पहले विकेट के रूप में आउट हुए. अगली गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी भी पवेलियन लौट लिए. यह दोनों विकेट रोनित मोरे ने 89 के कुल स्कोर पर गिराए.
अनूस्तूप मजूमदार और शाहबाज अहमद ने पहली पारी की तरह की इस पारी में भी साझेदारी की लेकिन दोनों ज्यादा आगे नहीं जा सके. 153 के कुल स्कोर पर कृष्णाप्पा गौतम ने आकाश दीप की 31 रनों की पारी का अंत किया. 155 के कुल स्कोर पर मजमूदार आउट हुए. उन्होंने 41 रन बनाए. गौतम ने ईशान पोरेल को 161 के कुल स्कोर पर आउट कर बंगाल की पारी को समेट दिया.
चूंकि बंगाल ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे और कर्नाटक को पहली पारी में सिर्फ 122 रनों पर ढेर कर दिया था इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 190 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी इसी कारण कर्नाटक को विशाल लक्ष्य मिला.

IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए टीम का एलान किया, डु प्लेसिस की हुई वापसी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
