MS Dhoni का डाई हार्ड फैन है यह अंडर-19 खिलाड़ी, विंडीज खिलाड़ियों की तरह IPL में जड़ना चाहता है छक्के
IPL 2022: राजवर्धन हंगारगेकर अभी 19 साल के हैं. वे तेज गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी बखूबी करते हैं.
Rajvardhan Hangargekar: अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारताय टीम के खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगेकर (Rajvardhan Hangargekar) का कहना है कि वह हमेशा से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के डाई हार्ड फैन रहे हैं और जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें नीलामी में खरीदा तो यह उनके सपने के सच होने जैसा था. ऑलराउंडर हंगारगेकर को चेन्नई ने 1.5 करोड़ में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक वीडियो पोस्ट में हंगारगेकर कहते दिखाई दे रहे हैं, 'हर कोई IPL में खेलना चाहता है. जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं यह जानने के लिए उत्साहित था कि मुझ पर कितना पैसा लगेगा. जब मुंबई और चेन्नई फ्रेंचाइजी मुझे लेने के लिए बोलियां लगा रही थीं तो वह मेरे लिए एक महान पल था.'
हंगारगेकर आगे कहते हैं, 'मैं हमेशा से एमएस धोनी का डाई हार्ड फैन रहा हूं. मेरे पिताजी चेन्नई सुपर किंग्स को पसंद करते थे. धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ी थे. वह हमेशा चाहते थे कि में चेन्नई के लिए खेलूं. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस फ्रेंचाइजी के साथ खेलने का मौका मिलेगा.'
A massive @msdhoni fan, Rajvardhan Hangargekar cannot wait to don the @ChennaiIPL's yellow to fulfill his father's dream. ☺️👏
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2022
He shares his emotions after winning the #U19CWC & getting picked by CSK for #TATAIPL. 👍 👍 - By @28anand
Full interview 🎥🔽https://t.co/Yb72KIuVg9 pic.twitter.com/Fnq20XJ1E9
हंगारगेकर यह भी कहते हैं कि धोनी से वह माइंडसेट से जुड़ी बातें पूछेंगे क्योंकि बाद में यह मौका फिर नहीं मिलेगा. हंगारगेकर कहते हैं, 'मेरा माइंडसेट विंडीज खिलाड़ियों की तरह खेलने का रहता है. मुझे तेज गेंदबाजी और लंबे छक्के लगाना पसंद है. मैं अपनी ताकत पर काम कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि बस गेंद को देखते रहूं और उसे ऐसा हिट करूं कि वह बाउंड्री पार पहुंच जाए.'
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy 2022: अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन जड़ा शतक