U-19 Cricket World Cup: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने बुधवार को आयरलैंड को 174 रन के विशाल अंतर से मात दी. जूनियर टीम इंडिया की इस जीत में टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने तो दमदार प्रदर्शन किया ही लेकिन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन राजवर्धन हांगरगेकर की पारी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी. 


दरअसल, हांगरगेकर ने डेथ ओवर्स में बेहद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 17 गेंद में 39 रन जड़कर टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. खास बात यह रही कि इस पारी में उन्होंने 5 दमदार छक्के भी जड़े. इनमें से 3 छक्के एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर आए. यह सभी छक्के इतन जबरदस्त थे कि ICC को भी इन्हें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करना पड़ा.






IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों ने बरसाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर हैं मास्टर ब्लास्टर


भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कोविड-19 से प्रभावित टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रनों के विशाल अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही भारत की इस युवा टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फिलहाल टीम दो मुकाबले जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर बनी हुई है.


IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज