Ram Mandir Ayodhya: पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने राम मंदिर के साथ फोटो भी शेयर की है. कुंबले ने राम लला के दर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच कुंबले ने बताया कि वे पहली बार आयोध्या आएं हैं. कुंबले के साथ-साथ क्रिकेट जगत की कई हस्तियां यहां पहुंची हैं. सचिन तेंदुलकर और वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने अयोध्या पहुंचने के बाद फोटो शेयर की. उन्होंने अयोध्या धाम को लेकर कहा कि यह पहला मौका है. लेकिन अब आता रहूंगा. कुंबले ने कहा, ''यह बहुत ही अद्भुत मौका है. यह बहुत ही ऐतिहासिक पल है. राम लला के दर्शन का इंतजार है. हम अयोध्या आते रहेंगे. लेकिन यह बहुत ही अलग मौका है. मैं पहली बार अयोध्या आया हूं. लेकिन अब आता रहूंगा. अब भगवान के दर्शन करूंगा.''
गौरतलब है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. इसमें खेल के साथ-साथ बॉलीवुड जगत के दिग्गज भी पहुंचे हैं. भारतीय शटलर साइना नेहवाल पहुंच चुकी हैं. बॉलीवुड के महान कलाकार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और प्रसून जोशी भी पहुंचे हैं. माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर भी पहुंच चुके हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल और कैटरीना कैफ राम मंदिर पहुंच चुकी हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: सहवाग ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक्स पर शेयर की पोस्ट, लिखा - 'बेसब्री से हो रहा इंतजार'