Virat Kohli Ayodhya: अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. इसके लिए क्रिकेट जगत की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली अयोध्या पहुंच चुके हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा और अनिल कुंबले के भी अयोध्या पहुंचने की खबर है. कुंबले एयरपोर्ट पर दिखाई भी दिए थे.


दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि कोहली अयोध्या पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच गए हैं. वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन को भी निमंत्रण दिया गया था. 


भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल भी अयोध्या पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा, ''मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. हम इतने सालों के बाद जश्न मना रहे हैं. अब बस उस पल का इंतजार है, जब हम राम लला के दर्शन करेंगे.'' 


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया हैदराबाद पहुंच गई है. कोहली भी हैदराबाद गए थे. यहां उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इसके बाद अयोध्या के लिए निकले. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने नेट्स में काफी पसीना बहाया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी हैदराबाद पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करेंगे.


 






 


यह भी पढ़ें : IND vs AFG: रोहित शर्मा के दोबारा बैटिंग करने पर विवाद अब तक शांत नहीं, अफगान दिग्गज क्यों बोले ये ठीक नहीं?