Ram Mandir Ayodhya: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अयोध्या पहुंच गए हैं. सचिन और जडेजा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. सचिन और जडेजा के साथ-साथ विराट कोहली को भी आमंत्रित किया गया है. जडेजा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई है. इसमें वे हल्के पीले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर कार्यक्रम के लिए आए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जडेजा को निमंत्रण दिया गया था. वे टीम इंडिया के साथ हैदराबाद में थे. लेकिन कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली भी अयोध्या आए हैं. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
सचिन की बात करें तो वे सोमवार सुबह मुंबई से अयोध्या के लिए निकले थे. लेकिन अब मंदिर पहुंच गए हैं. वे मंदिर परिसर में दिखाई दिए. सचिन से पहले अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद पहुंच चुके थे. कुंबले ने राम मंदिर के साथ फोटो भी शेयर की है.
भारतीय महिला क्रिकेट मिताली राज भी अयोध्या पहुंची हैं. मिताली के साथ-साथ साइना नेहवाल भी राम मंदिर पहुंची हैं. इनके साथ-साथ बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, कैटरीना कैफ और अंबानी परिवार भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा है. कंगना रनौत, अनुपम खेर, सोन निगम, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल और मधुर भंडारकर भी मंदिर परिसर में दिखे.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे अनिल कुंबले, राम मंदिर के साथ शेयर की फोटो