IND vs SA: रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक के चयन ने फैंस को चौंकाया, जानिए दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक जैसे नए चेहरे नजर आएंगे. इससे पहले आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं.
Ramandeep Singh & Vijaykumar Vyshak: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, लेकिन किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है. इसके अलावा सीरीज के लिए रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक जैसे नए चेहरे नजर आएंगे. इससे पहले आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं.
दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजयकुमार वैशक ने आईपीएल के 11 मैचों में 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि ओवरऑल 30 टी20 मैचों में 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, रमनदीप सिंह ने हालिया ईमर्जिंग टीम्स एशिया कप में बेहतरीन ऑलराउंड खेल का नजारा पेश किया. जबकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 20 मैचों में 28 की एवरेज से 175 रन बनाए हैं. साथ ही रमनदीप सिंह के नाम आईपीएल में 6 विकेट दर्ज हैं. बताते चलें कि रमनदीप सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि विजयकुमार वैशक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खेलते हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशक, आवेश खान और यश दयाल.
वहीं, इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर रियान पराग नहीं हैं. मयंक यादव और रियान पराग चोट से जूझ रहे हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और स्पिनर वरूण चक्रवर्थी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. भारतीय टॉप ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी होंगे. जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रमनदीप सिंह होंगे.
ये भी पढ़ें-
अगर ऋषभ पंत ने छोड़ा DC का साथ तो इस IPL चैंपियन कैप्टेन की दिल्ली में वापसी तय!
'अनफिट' मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, लेकिन क्या IPL 2025 का हिस्सा होंगे?