IND vs SA 3rd T20 Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव के साथ उतरी है. भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है. इस तरह रमनदीप सिंह भारत के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं.
भारत के लिए ऑलराउंडर रमनदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप दिया. इससे पहले डोमेस्टिक और फर्स्ट क्लास मैचों में रमनदीप सिंह ने खासा प्रभावित किया. इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.
साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग इलेवन-
रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और लूथो सिपाम्ला.
भारत की प्लेइंग इलेवन-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती
बताते चलें कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था, लेकिन इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया. इस तरह 4 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. अब दोनों टीमें तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: जब पर्थ में मोहम्मद शमी ने कंगारूओं की तोड़ी थी कमर, डाला अपने करियर का बेस्ट स्पेल