पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर रमीज राजा का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का चेयरमैन बनना तय है. लेकिन वह 13 सितंबर से पहले यह पद नहीं संभाल पाएंगे. पीसीबी के चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) शेख अजमत सईद ने पीसीबी के 36वां अध्यक्ष चुनने के लिये बोर्ड के गवर्नर्स की सोमवार को बैठक बुलायी है.
इसका मतलब है कि एहसान मनि के स्थान पर पीसीबी का नया अध्यक्ष 13 सितंबर तक पद नहीं संभालेगा, क्योंकि गवर्नर्स इस पद के लिये बोर्ड के मुख्य संरक्षक की तरफ से सौंपे गये दो नामों में से किसी एक का चयन करेंगे. पीसीबी के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार की सुबह असद अली खान और रमीज राजा को अध्यक्ष पद के लिये नामित किया है. असद वरिष्ठ नौकरशाह हैं.
पीएम इमरान की पहली पसंद हैं रमीज़ राजा
रमीज का चुना जाना तय माना जा रहा है क्योंकि वह पहले ही प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के संचालन को लेकर अपना खाका भी उनके सामने रखा था. रमीज 1992 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे जिसकी अगुवाई इमरान ने की थी.
रमीज राजा ने डॉन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि इमरान खान ने उन्हें पीसीबी का अगला चैयरमैन बनाने के लिए नामित किया है. रमीज ने इस बात की पुष्टि भी की कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें बताया है कि एहसान मनी की जगह पीसीबी प्रमुख के लिए इमरान की पसंद रमीज हैं.
ऐसा रहा है रमीज़ का इंटरनेशनल करियर
पाकिस्तान के लिए 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रमीज़ राजा के नाम 57 टेस्ट में 31.83 की औसत से 2833 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं. वहीं 198 वनडे मैचों में उनके नाम 31.92 की औसत से 5841 रन है.