Ramiz Raja: पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और इसके बाद से वह एक के बाद एक कई बड़े बयान दे रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में वह पाकिस्तान क्रिकेट के मामलों को देखने वाली नई कमिटी पर कई आरोप लगा चुके हैं. वह वसीम अकरम और वकार यूनिस को लेकर भी टिप्पणी कर चुके हैं. अब उन्होंने 2021 में अपने कार्यकाल के दौरान मिस्बाह और वकार को कोचिंग स्टाफ से हटाने के एक सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले रमीज़ राजा ने PCB चेयरमैन रहते हुए पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस को हटा दिया था. 'समां टीवी' पर जब इस फैसले को लेकर रमीज़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला उस समय की जरूरत थी. उन्होंने यह भी बताया कि चेयरमैन बनने से पहले भी वह इस बदलाव को जरूरी बता चुके थे.
'यह मुश्किल फैसला था लेकिन जरूरी भी था'
रमीज़ ने कहा, 'हमारे सालाना कॉन्ट्रैक्ट थे. जनवरी/फरवरी में वैसे भी उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता. हम थोड़ा जल्दी नया मैनजमेंट लेकर आ गए. यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं था. मैं वकार के साथ क्रिकेट खेला हूं. मैंने उनके साथ विस्तार से इस बारे में बात की थी. मिस्बाह से CEO ने बातचीत की थी. टी20 वर्ल्ड कप के 10 दिन पहले हुआ यह बदलाव निश्चित तौर पर अच्छा नहीं देखा जा रहा था. लेकिन मुझे अंदाजा था कि हम उनके साथ एक हद तक ही जा सकते हैं. इसलिए मुझे वह फैसला लेना पड़ा.'
रमीज़ ने कहा, 'उन्हें दो साल की पूरी पेमेंट दी गई. उन्हें पूरा सम्मान दिया गया. एक चेयरमैन होने के नाते मुझे उन्हें हटाने का पूरा अधिकार था. यहां तक कि अब वह (PCB) सकलैन मुश्ताक (वर्तमान हेड कोच) को हटाने की बात कर रहे हैं और उन्हें मिकी आर्थर से रिप्लेस करना चाहते हैं.
अब नजम सेठी संभाल रहे है PCB की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान फिलहाल नजम सेठी के हाथों में है. वह 14 सदस्यीय कमिटी की मदद से पाकिस्तान के क्रिकेट से जुड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पुरानी चयन समिति को हटाकर शाहिद अफरीदी की लीडरशिप में नई अंतरिम चयन समिति का गठन भी किया है.
यह भी पढ़ें...