Ramiz Raja On Perth Test: पिछले 27 सालों से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाने वाली पाकिस्तान के लिए इस बार भी कुछ बदलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे की शुरुआत हार के साथ हुई. यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुरी तरह हार चुकी है. पर्थ में रविवार (17 दिसंबर) को उसे 360 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस एकतरफा मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और बड़े खिलाड़ी रहे रमीज राजा का रिएक्शन आया है.


रमीज राजा ने कहा है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के पास न तो मैच जीतने का इरादा था और न ही तकनीक थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खेलने के अंदाज की भी तारीफ की है. रमीज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान के मेन्यू से इरादे और तकनीक दोनों गायब थे. दूसरी पारी में महज 31 ओवर में उड़ जाना, निश्चित तौर पर निराशाजनक है. ऑस्ट्रेलिया एक अलग ही लेवल का क्रिकेट खेल रही है.


चौथे दिन ही टेक दिए घुटने
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पर्थ टेस्ट में उसने चौथे दिन ही समर्पण कर दिया. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 271 पर खत्म हुई.


पहली पारी में 216 रन की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन न देते हुए दोबारा बल्लेबाजी की. यहां ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन पर दूसरी पारी घोषित की. 450 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 31वें ओवर में ही ढेर हो गई. पाक टीम ने महज 89 रन बनाए. सीरीज में पाक टीम अब 0-1 से पिछड़ गई है.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने इस आधार पर कही यह बात