Pakistan Cricket: 'जिसने कभी बल्ला नहीं उठाया...' PCB के नए चेयरमैन पर फिर हमलावर हुए रमीज़ राजा
Ramiz Raja: पूर्व PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने वर्तमान में PCB चीफ बनाए गए नजम सेठी की आलोचना की है.
Ramiz Raja on Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले महीने बड़ा उलटफेर हुआ था. PCB चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) और उनकी टीम को बर्खास्त कर दिया गया था और इसकी जगह नजम सेठी (Najam Sethi) की लीडरशिप में 14 सदस्यीय कमिटी बनाई गई थी, जो फिलहाल PCB का पूरा कामकाज देख रही है. पद जाने के बाद से रमीज़ राजा कई बार अचानक हुए इस बदलाव को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इस बार उन्होंने नजम सेठी पर सटीक हमला बोला है. रमीज़ राजा ने कहा है कि जिसने कभी बल्ला नहीं उठाया, वह अब देश में क्रिकेट प्रशासक बन बैठे हैं.
पाकिस्तानी टीवी चैनल 'जियो सुपर' के साथ बातचीत में रमीज़ राजा ने कहा, 'जिसने कभी क्रिकेट नहीं खेला उसका क्रिकेट में क्या काम? हमें देश में क्रिकेट चलाने के लिए बैसाखी की जरूरत नहीं है, जैसा कि यह प्रशासन कर रहा है. आप कैसे प्रशासन कर सकते हैं, जब आपको इस गेम के बारे में कुछ पता ही नहीं है. जब आपने कभी बल्ला ही नहीं उठाया तो कैसे यहां काम करेंगे? आपको मदद की जरूरत पड़ेगी और इसलिए इस पर कभी आपका कंट्रोल नहीं रहेगा.'
'क्रिकेट को राजनीति से नहीं चला सकते'
रमीज़ राजा ने कहा, 'अगर आप इस खेल का सम्मान नहीं करेंगे तो इसका भविष्य अंधकार में जाता रहेगा. सिस्टम को सुचारू रूप से नहीं चलने देना बेहद गलत है. आप इस देश में खेल को नेपोटिज्म और राजनीति से नहीं चला सकते. हमें सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि क्या यहां पर कोई लॉ एंड ऑर्डर है या नहीं. आप किसी पसंदीदा शख्स को लाने के लिए क्रिकेट बोर्ड का संविधान बदल देते हैं.'
'मेरा कार्यकाल पाकिस्तान क्रिकेट का गोल्डन पीरियड रहा'
रमीज़ राजा ने इस दौरान अपने कार्यकाल की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान का जीत का प्रतिशत 60 से ज्यादा रहा. दुनिया में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. फैंक को इंगेज करने में हमने नए रिकॉर्ड सेट किए. वह एक साल पाकिस्तान क्रिकेट का गोल्डन पीरियड रहा. इससे पहले बड़ी टीमें पाकिस्तान नहीं आ रही थी, वह आने लगी. टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया. सफेद गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट में हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहे.'
यह भी पढ़ें...