ENG Vs PAK: बाबर ने खेली बेहतरीन पारी, लेकिन पूर्व कप्तान ने बताया स्टार बल्लेबाज की क्या है कमजोरी
ENG Vs PAK: बाबर आजम अपनी पिछली 8 टेस्ट पारियों में चार शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.
पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट में टीम के सबसे भरोसमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. मौजूदा समय में बाबर आजम की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में हो रही है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम को दिग्गज खिलाड़ी बनने के लिए अपनी तकनीक में सुधार करना होगा.
रमीज राजा ने कहा है कि बाबर आजम के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने के लिए उन्हें इन्हें दूर करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बाबर ने 69 रन की नाबाद पारी खेली.
रमीज ने कहा कि बाबर अपने कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे जिससे उन्हें ड्राइव खेलने में दिक्कत हो रही थी. रमीज ने कहा,
हालांकि वनडे की तुलना में बाबर का टेस्ट करियर ज्यादा सवालों के घेरे में रहा है. लेकिन बाबर ने अब अपने प्रदर्शन से उसका जवाब देना भी शुरू कर दिया है. बाबर अपनी पिछली आठ टेस्ट पारियों में चार शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.
रमीज ने बायें हाथ के बल्लेबाज शान मसूद की तारीफ की है. साथ ही रमीज ने कहा कि कप्तान अजहर अली इसलिए जूझ रहे हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाज और टीम के कप्तान के रूप में अधिक सोचने की आदत है.
शोएब अख्तर का दावा: अगर सहवाग 'बाप-बाप होता है' कहते तो उन्हें दो बार मार पड़ती