Ramiz Raja On Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरूवार से नागपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से सीरीज बेहद अहम है. खासकर, भारतीय टीम के लिए... हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है.
'ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती'
रमीज राजा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होगी. खासकर, इस सीरीज में खिलाड़ियों का चयन काफी निर्णायक होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अपने घरेलू हालात का फायदा मिलेगा, लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालात के साथ तालमेल बिठाना होगा. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी टेस्ट होगी.
ऑस्ट्रेलिया को हराना क्यों नहीं होगा आसान?
रमीज राजा के मुताबिक, पहले टेस्ट मैच के दौरान कोई सीजन ऐसा नहीं होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से हार मानेगी. भारतीय टीम को बेहतर सेलेक्शन के अलावा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरना होगा. इसके अलावा हालात से सामंजस्य बैठाना बेहद अहम होगा. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के ओपनर पर अपनी बात रखी. रमीज राजा ने कहा कि भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को शामिल करना चाहिए, यह खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. टीम इंडिया को इस बात का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-