Ramiz Raja On Pakistani Pacer: पाकिस्तान टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. मेजबान पाकिस्तान को सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में पाकिस्तान बगैर किसी मुख्य स्पिनर के उतरी थी. टीम के तेज़ गेंदबाज़ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. अब टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रमीज राजा ने तेज़ गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब से टीम इंडिया ने हमारे गेंदबाजों को मारा है, तब से हमारा रुतबा खत्म हो गया. 


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा, "जब भारत ने एशिया कप 2023 में सीमिंग कंडीशन और पिचों में पाकिस्तान गेंदबाजों को मारा, तब से वह रुतबा खत्म हो गया जिस पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं. 


बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें पहला मुकाबला रद्द हो गया था और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए 50 ओवर में 356/2 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए विराट कोहली ने 122 और केएल राहुल ने 111 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.


बांग्लादेश ने 10 विकेट से दी थी शिकस्त


गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों के आगे पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 448/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. फिर अपनी दूसरी पारी के लिए बैटिंग पर उतरी पाकिस्तान 146 रनों पर ही सिमट गई और बांग्लादेश को सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. 


 


ये भी पढे़ं...


KL Rahul: केएल राहुल ने खोले IPL के काले चिट्ठे, बताया टीमों के मालिक क्या करते हैं गलती