Ramiz Raja On IND vs PAK Match: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा. पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद इस बार टीम इंडिया कुछ दवाब में ज़रूर दिखाई दे सकती है.


भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच हमेशा रोमांचक होता हैं. इस मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष (PCB) के रमीज़राजा (Ramiz Raja) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि मैं मैच देखने नहीं जाऊंगा, मेरी वहां लड़ाई हो जाती है.


घर पर ही देखूंगा मैच


रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर कहा है कि वो इस मैच को देखने स्टेडियम नहीं जाएंगे. वह इस मैच का लुत्फ घर पर बैठकर ही उठाएंगे. उन्होंने समा टीवी पर इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच देखने नहीं जाऊंगा. मैं इससे इमोशनली जुड़ा हूं. मैं इसलिए यह मैच देखने नहीं जाऊंगा क्योंकि वहां मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है. कई लोगों ने मुझसे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा. लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया. मैं घर में टीवी पर ही इस मैच को देखूंगा.”


उन्होंने आगे बात करते हुए पाकिस्तान टीम को लेकर चिंता ज़ाहिर की. इस बारे में बात करते हुए रमीज़ राजा ने कहा, “मुझे पता है कि टीम के मिडिल ऑर्डर में काफी दिक्कतें हैं. मिडिल ऑर्डर में टीम अक्सर मुश्किल में फंस जाती है, लेकिन यह ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल न निकाला जा सके. मेरे हिसाब से पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है. वह ट्रॉफी जीतने के मकसद से ही ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, न की रनरअप बनने के लिए.”


ये भी पढ़ें:


Zaheer Khan HBD: ज़हीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार इस खिलाड़ी को बनाया है शिकार, जानें टॉप 4 में कौन-कौन शामिल


Happy Birthday Zaheer Khan: इंजीनियरिंग छोड़ की 'नकल बॉल' की खोज, लोग आज भी कर रहे हैं इस्तेमाल