Ramiz Raja IND vs PAK: पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी! 'अगर ऐसा हुआ तो हमारे बिना ही खेलना विश्वकप'
India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने हैरान कर देने वाले बयान दिया. उन्होंने कहा अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम विश्वकप नहीं खेलेंगे.
![Ramiz Raja IND vs PAK: पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी! 'अगर ऐसा हुआ तो हमारे बिना ही खेलना विश्वकप' Ramiz Raja Says if india not come for asia cup in pakistan then we will not play world cup Ramiz Raja IND vs PAK: पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी! 'अगर ऐसा हुआ तो हमारे बिना ही खेलना विश्वकप'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/bba13963a7070819177072df857cf8bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी विश्वकप के लिए भारत नहीं जाएंगे. रमीज राजा ने कहा अगर ऐसा हुआ तो इस बार विश्वकप हमारे बिना ही खेलना होगा. रमीज राजा इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने करीब 14 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. टीम इंडिया आखिरी बार एशिया कप खेलने के लिए 2008 में पाकिस्तान पहुंची थी. इसके बाद भारतीय टीम पाक नहीं गई है.
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल एशिया कप का आयोजन होना है. इसको लेकर जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. जय शाह का यह बयान पाकिस्तान को रास नहीं आया. उनके इस बयान के जवाब में पीसीबी ने हैरान कर देने वाला बयान दिया. आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक रमीज राजा ने कहा, ''अगर वे (भारतीय क्रिकेट टीम) नहीं आएंगे तो उन्हें हमारे बिना ही विश्वकप खेलना होगा. हम अपना आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे.''
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का पूरे विश्व को इंतजार रहता है. टी20 विश्वकप 2022 में दोनों ही टीमें आमने-सामने थीं. भारत ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में 4 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. हालांकि इसके बावजूद टीम फाइनल तक पहुंच गई थी. फाइनल में उसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें : Watch: मैदान पर वापसी के लिए तैयार Jasprit Bumrah, इंजरी से उभरने के बाद जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)