T20 WC के दौरान बयानबाजी पर घिरेंगे पूर्व पाक क्रिकेटर्स, कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेज एक्शन में आ गए हैं PCB चीफ
Pakistan Cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी, तब पूर्व पाक क्रिकेटर्स ने टीम से लेकर पीसीबी पर कई तरह के विवादित बयान दिए थे.
Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) को लीगल नोटिस भेजा है. कहा जा रहा है कि यह नोटिस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रमीज राज़ा और PCB के बारे में आपत्तिजनक बयान देने पर जारी किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में PCB चीफ और भी कई पूर्व पाक क्रिकेटर्स को मानहानि और गलत बयानबाजी के नोटिस भेज सकते हैं.
पीटीआई को एक सूत्र ने बताया है, 'मुझे यह तो नहीं पता कि उन्होंने कामरान पर क्या आरोप लगाए हैं लेकिन लगता है कि लीगल नोटिस इसलिए भेजा गया क्योंकि रमीज़ राजा को महसूस हुआ कि कामरान ने उनके खिलाफ मीडिया में गलत और आपत्तिजनक बयान दिए.'
सूत्र ने यह भी कहा है कि, 'वर्ल्ड कप के दौरान टीम, मैनेजमेंट, बोर्ड और चेयरमैन की आलोचना करते हुए कुछ पूर्व क्रिकेटर्स साफ तौर पर अपनी हदें पार कर गए थे. रमीज़ राजा कह चुके हैं कि जिसने भी पाकिस्तान क्रिकेट को नीचा दिखाने की कोशिश की है, उसे वह नहीं छोड़ेंगे.'
खराब शुरुआत पर हुई थी जमकर आलोचना
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर लगभग बाहर हो चुकी थी. इस दौरान शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार युनूस और मिस्बाह उल हक समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम से लेकर बोर्ड तक पर कई तरह की बयानबाजी की थी. कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने-अपने यू-ट्यूब चैनल पर PCB और रमीज़ राजा पर निशाने साधे थे तो कुछ ने टीवी शो पर बातचीत करते हुए टीम की आलोचना की थी. हालांकि इसके बाद पाक टीम ने वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: क्या पूरी तरह अलग-अलग होनी चाहिए टेस्ट और वनडे-टी20 टीम? अनिल कुंबले ने दिया यह जवाब