PCB Chairman: रमीज़ राजा (Ramiz Raja) मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष हैं. लेकिन अब उन पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. उनको अध्यक्ष पद से हटना अब लगभग तय हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार नाकामी उनके लिए मुश्किल बनती दिखाई दे रही है. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेली. अब टीम ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ भी गंवा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज़ राजा की जगह नजम सेठी का नया अध्यक्ष बनना तय है. इससे पहले 2018 में नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष का पद छोड़ा था, जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान पाकिस्तान के प्रधान मंत्री थे. एक तरफ रमीज़ राजा 2023 में होने वाले एशिया कप को लेकर भारत को लगातार धमकियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, उनका खुद का पद सुरक्षित नहीं बचा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नजम सेठी ने 17 दिसंबर, शनिवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ मुलाकात की थी. इस मुलकात के बाद उनका नया अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. बता दें कि पाकिस्तान में प्रधामंत्री ही क्रिकेट बोर्ड का संरक्षक होता है और वही इसका फैसला वही लेता है.
रमीज़ राजा 2021 में हुए नियुक्त
गौरतलब है कि रमीज़ राजा को 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी. अध्यक्ष बनने के बाद रमीज़ राजा खूब सुर्खियों में बने रहे थे. इसके बाद उनके उपर खिलाड़ियों के पसंद और न पसंद के भी कई आरोप लगे थे. इन दिनों वो एशिया कप को लेकर भी लगातार बयान देते हुए दिखाई दे रहे थे. अब इमरान खान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद उनके उपर भी तलवार लटक रही है. पीसीबी चीफ का कार्यकाल तीन साल का होता है.
ये भी पढ़ें...