1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिली थी 1500 रुपये मैच फीस, इस सीरीज के लिए पाक खिलाड़ियों को मिले 55 हजार रुपये
रमीज राजा से पहले कपिल देव कई मौकों पर 1983 वर्ल्ड कप की मैच फीस का जिक्र कर चुके हैं. हालांकि रमीज राजा ने फीस की स्लिप को शेयर किया है.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीने में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हालांकि इस दौरान मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने खेल से मैदान से जुड़े हुए कई बड़े राज से पर्दा उठाया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने 1983 का वर्ल्ड कप खिताब नाम करने वाली टीम को मिली फीस की स्लिप को शेयर किया है. रमीज राजा द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस स्लिप से मालूम चलता है कि टीम 1983 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक मैच खेलने पर 2100 रुपये मिलते थे.
रमीज राजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय खिलाड़ियों की फीस स्लिप को शेयर किया है. उन्होंने लिखा,
इसका मतलब यह हुआ कि उस दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 5500 रुपये मिले. यह रकम वर्ल्ड कप का खिताब नाम करने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली फीस से प्रति मैच 3400 रुपये ज्यादा है.
खिलाड़ियों को मिलते थे 2100 रुपये
रमीज राजा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस के अलावा दिन के खर्चे का भी जिक्र है. खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर 1500 रुपये मिलते थे, जबकि 200 रुपये तीन दिन तक दिन के खर्चे के लिए दिए जाते थे. इस तरह से इंडिया के खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 2100 रुपये मिलते थे.
1983 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कमाल करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. कप्तान कपिल देव ने खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था. कपिल देव ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 303 रन बनाए थे.
PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए घोषित की पाक टीम, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की हुई वापसी