PAK vs ENG: रावलपिंडी की पिच पर सवाल पूछने के बाद भड़के रमीज राजा, कहा- नेगेटिविटी फैलना के लिए हजार चीजें हैं
PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया था. वहीं, आईसीसी ने इस विकेट को औसत से नीचे का विकेट करार दिया. अब इस पर रमीज राजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ramiz Raja On Rawalpindi Pitch: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था. वहीं, इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. जिसके बाद रावलपिंडी पिच की काफी आलोचना हुई थी. आईसीसी ने इस विकेट को औसत से नीचे का विकेट करार दिया. इसके अलावा आईसीसी ने रावलपिंडी की विकेट को डिमेरिट प्वॉइंट्स दिया. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने आईसीसी के फैसले और रावलपिंडी की पिच पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
'इस नैरेटिव से बाहर निकलो...'
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी मैच कराची में खेला जा रहा है. शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने रावलपिंडी की विकेट पर उठ रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यार पिच देखों, पाकिस्तान के दोनों टेस्ट मैचों में परिणाम निकले रहे हैं. इस नैरेटिव से बाहर निकलो. रमीज राजा ने आगे कहा कि ये हमें नैगेटिव नैरेटिव देती है. हमारी क्रिकेट एक ब्रांड बन चुकी है.
'ये पानी ठीक नहीं है और ये कुर्सियां ठीक नहीं हैं...'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने कहा कि हमारी क्रिकेट ब्रांड बन चुकी है, अगर हम उसका ख्याल नहीं रखेंगे और नैगेटिविटी फैलाने के लिए 1 हजार चींजे हैं... ये पानी ठीक नहीं है और ये कुर्सियां ठीक नहीं हैं. हर एक कदम पर हो रहा है, थोड़ा धेर्य चाहिए. वहीं, आईसीसी ने रावलपिंडी की पिच पर कहा कि वह काफी फ्लैट विकेट थी, इस पर गेंदबाजों के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं थी. इस वजह से दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में हराया था, लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जिस तरह आसानी से रन बनाए, उससे विकेट की काफी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें-