Ramiz Raja on Wasim Akram and Waqar Younis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से रमीज़ राजा (Ramiz Raja) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने नए PCB की नई कमिटी पर कुछ आरोप लगाए थे और अब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनिस (Waqar Younis) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका यह बयान मैच फिक्सिंग को लेकर सालों पहले आई जस्टिस कय्यूम रिपोर्ट के आधार पर आया है.
जस्टिस कय्यूम रिपोर्ट में वसीम अकरम और वकार यूनिस पर कुछ आरोप थे. इसके बाद अकरम को जहां टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी थी, वहीं वकार यूनिस पर भी फाइन लगाया गया था. हालांकि बाद में इन दोनों खिलाड़ियों को बाद में पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं. इस पर रमीज़ राजा ने कहा कि अगर वह फैसले लेने वाले शख्स होते तो ऐसे लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट में कोई जगह नहीं दी जाती.
'मैं उन दोनों को हमेशा के लिए बैन कर देता'
रमीज़ राजा ने समां टीवी के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को दोबारा मौका नहीं दिया जाना चाहिए. अगर वसीम अकरम का नाम उसमें शामिल था और वह कॉपरेट नहीं कर रहे थे तो यह बड़ा मामला था. अगर मैं उस वक्त फैसले लेने वाला होता तो मैं इन दोनों को (वसीम और वकार) को हमेशा के लिए बैन कर देता.'
रमीज़ ने कहा, 'आप उन्हें फिर से सिस्टम में लेकर आ गए. मैं उस वक्त पावर में नहीं था. हमें कहा गया कि आपको उनके साथ खेलना है और काम करना है. कोई नहीं जानता था कि इस स्थिति को कैसे संभाला जा सकता था.'
बट, आमिर और आसिफ पर भी बोले
जब सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फीक्सिंग को लेकर लगे बैन पर सवाल पूछा गया तो रमीज़ ने कहा, 'जो भी इस तरह की चीजों में शामिल रहा, उन्हें मैं बिल्कुल बख्शने वाला नहीं रहा. इस मामले में मेरा पक्ष साफ रहा. लोग कहते रहे कि इन्हें दंड मिल चुका है, अब आगे बढ़िए लेकिन मैं अपने स्टेंड पर दृढ़ रहा.'
यह भी पढ़ें...