T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर को भिड़ंत होगी. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज़ राजा (Ramiz Raja) का एक बयान सामने आया है. इस बयान में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट करने का आसान फंडा बताते नजर आ रहे हैं. वह यह फंडा अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी बता चुके हैं.
रमीज़ राजा ने बीबीसी पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बताया है कि पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वह कप्तान बाबर आजम से मिले थे और उन्होंने उनसे भारत के खिलाफ मैच की रणनीति पर बातचीत की थी. रमीज राजा पॉडकास्ट पर यह भी कहते सुनाई दिए कि उन्होंने बाबर आजम को शाहीन अफरीदी का इस्तेमाल करते हुए रोहित शर्मा को आउट करने का तरीका भी बताया.
रमीज़ राजा कहते हैं, 'वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले बाबर आजम से मैंने पूछा था कि भारत के खिलाफ आपकी क्या योजना है. मैंने उन्हें बताया कि रोहित शर्मा से कैसे जल्दी छुटकारा मिल सकता है. यह सुनने में बाबर को दिलचस्पी भी थी. मैंने कहा कि रोहित के सामने शाहीन अफरीदी को 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराओ और शॉर्ट लेग पर एक खिलाड़ी को लगा दो. शाहीन 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से इनस्विंग यॉर्कर फेंकें और उसे एक भी रन न दें और रोहित को स्ट्राइक पर बनाए रखें. आप उन्हें जल्द आउट कर देंगे.'
23 अक्टूबर को है महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले महामुकाबले में अब एक हफ्ता भी शेष नहीं है. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी. इसी मैच के साथ दोनों टीमें अपने-अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी. पिछले एक साल में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला होगा. इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में दो बार पाकिस्तान और एक बार भारत ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा