Ramiz Raja Trolled Babar Azam 129 Strike Rate: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और बाबर आजम की टीम इंग्लैंड से एक मैच हार गई. अब 30 मई को एक आखिरी टी20 होना है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम किसी न किसी एक्टिविटी की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके स्ट्राइक रेट और वर्कआउट का मजाक उड़ाया जा रहा है.
बाबर आजम के स्ट्राइक रेट और वर्कआउट पर कसा तंज
बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार सवाल उठे हैं. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी चौके-छक्के नहीं लगाना उनके लिए आलोचना का सबब बना था. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा भी बाबर के स्ट्राइक रेट के बारे में आलोचनात्मक रहे हैं. एक पुराने वीडियो में, जो किसी चैट शो का लगता है, रमीज राजा को बाबर के स्ट्राइक रेट को हल्के-फुल्के अंदाज में चिढ़ाते हुए देखा जा सकता है, और बाबर इस पर मुस्कुरा कर जवाब देते हैं.
वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान की एक तस्वीर बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाती है, जिसमें बाबर को वर्कआउट सेशन के दौरान एक अजीब पोज में कैद किया गया है. जैसे ही तस्वीर स्क्रीन पर आती है, रमीज और बाबर के बीच एक मजेदार बातचीत शुरू हो जाती है.
रमीज राजा: "पहले तो ये बताओ, किस लिए है ये एक्सरसाइज - बैलेंस के लिए?
बाबर आजम: "ये बैलेंस के लिए और ज्यादातर एब्स और शोल्डर्स के लिए भी.
रमीज राजा: "तोह फर्क पड़ा? 129 का स्ट्राइक रेट ऐसे ही मिला है?
बाबर आजम: (मुस्कुराते हुए) स्ट्राइक रेट..."
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम 2024
24 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया था. इस टीम की कप्तानी बाबर आजम को सौंपी गई है. पाकिस्तान का पहला मैच 6 जून को अमेरिका से और दूसरा मैच 9 जून को भारत से है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान