नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मार्क रामप्रकाश को इंग्लैंड लायंस के मुख्य कोच पद पर नियुक्त किया है. इंग्लैंड का यह पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर की जगह लेंगे जबकि एंडी फ्लॉवर की इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के पद पर नियुक्ती हुई है.


दरअसल टीम के पूर्व डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. यही वजह है कि एंडी फ्लॉवर को एंड्रयू स्ट्रॉस की जगह नियुक्त किया गया है. एंड्रयू स्ट्रॉस साल 2015 से डायरेक्टर के पद को संभाल रहे थे.


डायरेक्टर के पद पर नियुक्त होने के बाद एंडी फ्लॉवर ने कहा, 'मेरी गैरमौजूदगी में मैं चाहता था कि इंग्लैंड लायंस की टीम को एक हाई क्वालटी कोच मिले और मार्क रामप्रकाश इसके लिए पूरी तरह से उपयुक्त है.'


एंडी फ्लॉवर ने कहा, 'मैं डायरेक्टर के पद रहते हुए रामप्रकाश के कामों में समय-समय पर सहायता और उन्हे सुझाव देता रहुंगा ताकि आगामी होने वाले सीरीज के लिए एक मजबूत टीम तैयार हो सके.'


आपको बात दें कि रामप्रकाश इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 52 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में रामप्रकाश ने 2350 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 376 रन दर्ज हैं.